कपूरथला के युवक को विदेश भेजने के नाम पर 12.52 लाख की ठगी ....
- भांजे को न कनाडा भेजा और न ही रुपए किए वापिस
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के थाना भुलत्थ पुलिस ने युवक को कनाडा भेजने के नाम पर 12.52 लाख रुपए की ठगी मारने के आरोप में दंपत्ति सहित 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी अनुसार सवरण सिंह वासी गांव बागड़िया भुलत्थ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने भांजे सहजदीप सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह वासी बसराय गुरदासपुर को विदेश कनाडा भेजना चाहता था। इस दौरान उसकी मुलाकात राज कुमार उर्फ़ राजू थापर, उसकी पत्नी सिमरन व माता बलवीर कौर वासी गांव खसन्न के साथ हुई। जिन्होंने उसे कहा कि वह उसके भांजे को कनाडा भेज देंगे। वह पहले भी कई लोगों को विदेश भेज चुके है।
इस दौरान उन्होंने भांजे को विदेश कनाडा भेजने के लिए उससे 12 लाख 52 हजार रुपए ले लिये। लेकिन बाद में न तो उसके भांजे को कनाडा भेजा और न ही रुपए वापिस किए। कई बार उनसे अपने रुपए वापिस मांगे। मगर वह टाल मटोल करते रहे। तंग आकर उसने शिकायत पुलिस को कर दी।
वहीँ भुलत्थ थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
No comments