कपूरथला में नशे के बदनाम क्षेत्रों पर खास नजर की जरूरत -- L. K. यादव
- पंजाब पुलिस के डायरेक्टर ऑफ इंवेस्टिगेशन ने पुलिस अफसरों की बैठक
- स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस के 'युद्ध नशेयां विरुद्ध' मुहिम के तहत कपूरथला के सुपरवाइजर आफिसर व ADGP क्राइम एलके यादव ने कपूरथला जिले के तमाम नशे के लिए बदनाम व सेंसिटिव एरिया में खास नजर की जरूरत पर जोर दिया। पुलिस लाइन कपूरथला में आयोजित विशेष बैठक में जिले के 15 थानों और 8 चौकियों के पुलिस अफसरों को ADGP एलके यादव ने नशे के मुद्दे पर जीरो टोलरेंस पालिसी पर काम करने की हिदायत की।
उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव का नशे पर वार को लेकर खास फोकस है। इसलिए इस मामले में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने 79वें स्वतंत्रता दिवस समारैह के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के खास निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में अराजक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं। इसलिए खास नाकाबंदी, सर्च आपरेशन और गश्त बढाई जाए। जिससे लोग बेखौफ होकर त्योहार मना सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता ही कानून व्यवस्था को बरकरार रखना है। इसलिए इस मामले में कोई समझौता नहीं। इस मौके एसएसपी गौरव तूरा ने डायरेक्टर ऑफ इंवेस्टिगेशन एलके यादव का स्वागत किया। उन्होंने जिला कपूरथला की युद्ध नशेयां विरुद्ध मुहिम की अब तक की कार्रवाई से अवगत करवाया। एसएसपी ने नए निर्देशों की इनबिन पालना को यकीनी बनाने का। आश्वासन दिया।
इस मौके पर एसपी-डी प्रभजोत सिंह विर्क, एसपी-एच गुरप्रीत सिंह, एसपी-पीबीआई गुरमीत कौर, डीएसपी-डी परमिंदर सिंह, डीएसपी सब-डिवीजन कपूरथला दीपकरण सिंह, डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण सैनी, डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह, डीएसपी दलजीत सिंह, डीएसपी सुखपाल सिंह, डीएसपी उपकार सिंह, डीएसपी जसवीर सिंह, डीएसपी रमनदीप कुमार, एसएचओ सदर कपूरथला इंस्पेक्टर प्रभजोत कौर, एसएचओ फगवाड़ा उषा रानी, एसएचओ सुल्तानपुर लोधी इंस्पेक्टर सोनमदीप कौर, एसएचओ कोतवाली हरिंदर सिंह, एसएचओ सुभानपुर अमनदीप नाहर, एसएचओ ढिलवां दलविंदर सिंह, एसएचओ बेगोवाल हरजिंदर सिंह व अन्य मौजूद थे।
ADGP एलके यादव ने जेल में कैदियों की समस्याएं सुनीं ....
कपूरथला। पुलिस अफसरों से मीटिंग के बाद डायरेक्टर ऑफ इंवेस्टिगेशन एलके यादव ने माडर्न जेल कपूरथला का भी दौरा किया। उन्होंने एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा के साथ पूरी जेल का मुआयना किया और बैरकों की जांच की। इस दौरान उन्होंने जेल में बंद कैदियों-हवलातियों की मुश्किलों को सुना और छनके समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके डीएसपी दीपकरण सिंह, थाना कोतवाली के एसएचओ इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह और जेल प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
No comments