ब्रेकिंग न्यूज़

DC कपूरथला ने मंड क्षेत्र का किया दौरा -- बोले, प्रशासन पूरी तरह सतर्क ....

- ज़रूरतमंदों को सूखा राशन, चारा और पेयजल उपलब्ध कराने के दिए आदेश  

- दौरे दौरान पशु चिकित्सकों की टीमें भी की तैनात  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के DC अमित कुमार पंचाल ने आज ढिलवां ब्लॉक के मंड क्षेत्र का दौरा किया और ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ने से उत्पन्न मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ जल संसाधन विभाग के निदेशक और AAP के भुलथ विधानसभा क्षेत्र प्रभारी एडवोकेट हरसिमरन सिंह घुमन भी मौजूद थे। वहीँ DC और घुमन ने मंड कूका गाँव का दौरा किया और लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और जलस्तर पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।  

DC पंचाल ने SDM डेवी गोयल और अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ज़रूरतमंदों को प्राथमिकता के आधार पर सूखा राशन, पशुओं के लिए हरा चारा और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएँ। इसके अलावा, संवेदनशील स्थानों पर नावें उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। निचले इलाकों में जलभराव के कारण मवेशियों को धुस्सी बांध पर लाए जाने के मद्देनजर, DC ने लोगों की मांग पर धुस्सी बांध पर बिजली की व्यवस्था करने को कहा है। 

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों से जलस्तर 1.10 लाख क्यूसेक पर चल रहा है और यह स्थिर है। DC पंचाल ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन पौंग बांध और हरिके हेड पर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड और ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 

उन्होंने यह भी बताया कि मवेशियों की सुरक्षा के लिए प्रभावित क्षेत्रों में पशु चिकित्सकों की टीमें भी तैनात की गई हैं। पंचाल ने कहा कि कपूरथला जिले में धुस्सी बांध पूरी तरह सुरक्षित हैं और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। इस अवसर पर एसडीएम भुलत्थ डेवी गोयल, ड्रेनेज विभाग के पूर्व इंजीनियर सुखपाल सिंह आदि उपस्थित थे।  

No comments