ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में ED की छापेमारी --- शुगर मिल और उससे जुड़े जिम पर जाँच जारी .....

बकाया भुगतान न करने और सरकारी जमीन के दुरुपयोग के आरोप, दस्तावेजों की जाँच की जा रही  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा में वाहद संधर शुगर मिल तथा उस से जुड़े गोल्ड जिम के अलावा कुछ अन्य जगहों पर बुधवार को ईडी ने छापेमारी की है। जानकारी अनुसार लगभग 70 अधिकारियों और कर्मिओ ने इसमें हिस्सा लिया है। हालाँकि इस छापेमारी बारे आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।  

सूत्रों की माने तो ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े एक मामले की जांच का हिस्सा है। लंबे समय से मिल और इसके मालिक पर किसानों के लगभग 40 करोड़ रुपए से अधिक बकाया भुगतान न करने और सरकारी जमीन के दुरुपयोग करने जैसे कथित आरोप लगाए जा रहे हैं।

यह भी बताने योग्य है कि वर्ष 2021-22 का किसानों का 27 करोड़ 74 लाख रुपया वाहद संधड शूगर मिल की तरफ बकाया है जिसके लिए भारतीय किसान यूनियन दोआबा लगातार संघर्ष कर रही है और फगवाड़ा प्रशासन ने गन्ना मिल के पूर्व मालिकों की विभिन्न संपत्तियों की सितंबर 2024 में नीलामी भी रखी थी। लेकिन अभी तक किसी भी प्रॉपर्टी की नीलामी नहीं हो सकी।  

जानकारी यह भी है कि वाहिद संधर शुगर मिल के पूर्व मालिकों की कुल 14 प्रॉपर्टीज में से 6 प्रॉपर्टी जिसमें गांव निहालगढ़, जगतपुर जट्टां, बीड़ ढंडोली, ढंडोली, ढक ढंडोली व रावलपिंडी की नीलामी रखी गई थी। अन्य 8 प्रॉपर्टीज की नीलामी भी 13 सितंबर 2024 को रखी गई थी।  

No comments