ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में धुसी बांध और एडवांस बांध पूरी तरह सुरक्षित - कार्यकारी इंजीनियर ड्रेनेज

- रात के समय भी की जा रही है गश्त, लोगों से अफवाहों से बचने की अपील  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

ड्रेनेज विभाग के कार्यकारी इंजीनियर सरताज सिंह ने स्पष्ट किया है कि कपूरथला जिले में ब्यास नदी के किनारे बने धुसी बांध और एडवांस बांध पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज विभाग द्वारा जहां दिन के समय बांधों की लगातार निगरानी की जा रही है, वहीं रात के समय भी कम से कम एसडीओ स्तर के अधिकारियों की अगुवाई में गश्त की जा रही है। 

इसके अलावा, एहतियात के तौर पर खिजरपुर के पास एडवांस बांध पर मिट्टी के बोरे और पत्थर के क्रेट लगाने का काम चल रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि धुसी बांधों पर लगभग 20,000 मिट्टी के बोरे भरकर संवेदनशील स्थानों पर रखे गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से अमृतपुर और बुताला आदि शामिल हैं। 

इसके अलावा, पौंग डैम और ब्यास नदी के कैचमेंट क्षेत्र में आने वाले नालों, बरसाती चोआं से नदी में आने वाले पानी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके तहत हर घंटे बाद जमीन पर काम कर रहे अधिकारियों के साथ रिपोर्ट साझा की जा रही है। 

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर यकीन न करें और सटीक जानकारी के लिए केवल अधिकृत स्रोतों का ही उपयोग करें।  

No comments