कपूरथला CIA टीम ने दो नशा तस्करों को किया काबू , 256 ग्राम हेरोइन बरामद ....
- तरन तारन से आई -20 कार में कपूरथला में नशा सप्लाई करने आए
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला सीआईए स्टाफ की टीम ने गांव लक्खण कलां के नजदीक की जा रही गश्त के दौरान एक आई-20 कार में सवार दो नशा तस्करों को काबू किया है। जिनके पास से 256 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इसकी पुष्टि एसपी-डी प्रभजोत सिंह ने करते हुए बताया कि दोनों आरोपी तरनतारन से कपूरथला में हेरोइन सप्लाई करने आए थे। दोनों के खिलाफ थाना सदर में FIR दर्ज कर ली गई है। और दोनों आरोपियों का माननीय अदालत से पूछताछ के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड भी मिला है।
एसपी-डी प्रभजोत सिंह ने बताया कि सीआईए के इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह पुलिस पार्टी के साथ आपराधिक तत्वों की तलाश में गांव लक्खण कलां की तरफ गश्त कर रहे थे। तभी गांव की तरफ से एक आई-20 कार (PB-46-S-0752) तेज रफ्तार आती दिखाई दी। कार सवारों ने पुलिस टीम को देखकर कर गाड़ी पीछे की तरफ मोड़ कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कर्मियों ने कार को काबू कर लिया।
पूछताछ में कार सवारों की पहचान अर्शदीप सिंह पुत्र गुरदेव सिंह तथा मनप्रीत सिंह पुत्र सरबजीत सिंह दोनों वासी खडूर साहिब तरनतारण के रूप में हुई है।
SP-D प्रभजोत सिंह ने यह भी बताया कि पुलिस टीम दवारा कार और आरोपिओ की तलाशी ली तो उनके पास से 256 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिसके बाद थाना सदर में दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



















No comments