ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में मंड क्षेत्र के हालात और ज्यादा हुए गंभीर ...

- संत सीचेवाल ने 15 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया  

- अब तक 300 से अधिक परिवारों को किया गया रेस्क्यू  

- पानी में फँसे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

ब्यास दरिया में पानी का स्तर बढ़ जाने और लगातार हो रही बारिश ने मंड क्षेत्र की स्थिति को और अधिक गंभीर व नाज़ुक बना दिया है। राज्यसभा सदस्य और पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने मंड क्षेत्र के गाँवों में घर-घर जाकर आज लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया। सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक 15 परिवारों और उनके मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। संत सीचेवाल ने हर घर जाकर पीड़ित परिवारों से अपील की कि ब्यास दरिया में लगातार बढ़ रहे पानी के स्तर को देखते हुए वे सुरक्षित स्थानों पर जाने को प्राथमिकता दें।  

बाढ़ में घिरे लोगों के घरों में पानी घुस जाने के बावजूद भी कई परिवार अपने घर छोड़ने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। जबकि उनके घरों की छतों से पानी टपकना शुरू हो गया था। प्रभावित परिवारों ने अपने सामान को तिरपाल से ढक रखा था। जो परिवार बाहर आने को तैयार नहीं हुए, उन्हें पीने का पानी, राशन और पशुओं का चारा ऊपरी साधनों से पहुँचाया गया। 

राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने सुल्तानपुर लोधी की एस.डी.एम. अल्का कालिया को मौके पर निर्देश दिए कि जो परिवार आने के लिए तैयार नहीं हुए हैं, उनके पास जाकर तिरपाल और अन्य ज़रूरी सामान पहुँचाया जाए। 

गौरतलब है कि मंड क्षेत्र में 10 अगस्त को एडवांस बाँध टूट गया था। जिसके कारण बाऊपुर कदीम, बाऊपुर जदीद, सांगरां, रामपुर गौरा, मंड भीम कदीम, मंड बुद्धी कदीम और महुम्मदाबाद आदि गाँवों में पानी भर गया था। राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल और उनके सेवादार 11 अगस्त से मोटरबोटों के माध्यम से बाढ़ में घिरे लोगों को सुरक्षित निकालने के कार्य में लगे हुए हैं। अब तक संत सीचेवाल की टीम द्वारा 300 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा चुका है।   

No comments