ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलने से युवक घायल ...

- सिविल अस्पताल में भर्ती, प्रारंभिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज में किया रैफर  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला स्थानीय शेखूपुर में लाइसेंसी रिवाल्वर से अचानक गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया। वही इमरजेंसी वार्ड में चांद ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया दूसरी तरफ सिटी थाना के SHO अमनदीप कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। 

इस संबंध में ड्यूटी डॉ. आशीष पाल सिंह ने बताया कि देर रात कुछ लोग एक युवक को टांग में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में लेकर आए थे, जिसकी पहचान संजीव कुमार उर्फ ​​सोनू पुत्र केशवनाथ वासी शेखूपुर के रूप में हुई है।  

उन्होंने बताया कि परिजनों ने बताया कि वे देर रात किसी कार्यक्रम से घर लौटे थे और जब वे घर में जाने लगे तो संजीव कुमार की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चल गई जो उसकी बाईं टांग से आर-पार हो गई। प्रारंभिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अमृतसर रेफर कर दिया गया है।  

इस संबंध में थाना सिटी के एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि उन्हें इस संबंध में सूचना मिली है और वह घायल युवक के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई करेंगे।  

सिटी थाना के SHO अमनदीप कुमार ने बताया कि युवक के पास लाइसेंसी हथियार है जिस गली अचानक चल गई थी फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। 

No comments