ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में तेज रफ्तार ट्राले ने कार को मारी टक्कर, कार चालक गंभीर घायल ....

- तेज रफ्तार ट्राले से टकराकर कार ट्राले के नीचे जा घुसी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में सुभानपुर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्राला द्वारा कार को टककर मारने की घटना घटी है। बताया जा रहा है कि ट्राला गलत दिशा में आते हुए सामने से आ रही कार से टकरा गया। और भीषण टक्कर में कार सीधा ट्राले के नीचे जा घुसी। वहीं इस हादसे में कार सवार नवयुवक सुखजीत सिंह, गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

घटना स्थल से मिली जानकारी अनुसार स्थानीय लोगों ने मिलकर बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे सुखजीत को बाहर निकाला। उसे तुरंत कपूरथला सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसके सिर पर गहरी चोट और गंभीर हालत की पुष्टि की। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अमृतसर के गुरु नानक मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। 

वहीँ घायल के परिजनों ने बताया कि सुखजीत सिंह पुत्र महिंदर सिंह वासी गांव नवा पिंड भट्ठा अपनी कार से सुभानपुर की ओर जा रहा था। गौशाला के नजदीक सामने से गलत दिशा में आ रहे तेज रफ्तार ट्राला उनकी कार से भिड़ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक का शरीर कार में फंस गया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। दूसरी तरफ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्राला कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। और फरार हुए आरोपी ट्राला चालक की तलाश शुरू कर दी है। 

No comments