ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के मंड में बाढ़ की स्थिति गंभीर, पौंग बांध से 75 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा ....

- ब्यास नदी का जलस्तर फिर से बढ़कर 1.25 लाख क्यूसेक हुआ  

- मंड क्षेत्र में पाँच स्थानों पर एडवांस धुस्सी बांध को पहुँच रहा नुकसान  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी के मंड क्षेत्र में फिर से ब्यास दरिया का पानी बढ़ना शुरू हो गया है। जिससे बाढ़ की स्तिथि गंभीर बन रही है। इससे अधिक प्रभावित गाँवों अहलीकलां, करमूवाला पत्तन और अहलीखुर्द में पानी ने अग्रिम धुस्सी बांध को 5 स्थानों पर नुकसान पहुँचना और कमज़ोर होना शुरू हो गया है। आधिकारिक सूत्रों की माने तो ब्यास नदी का जलस्तर फिर से बढ़कर 1.25 लाख क्यूसेक हो गया है।  

वहीँ राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल ने अपने अनुयायियों के साथ किसानों की मदद से अहलीकलां गाँव में 1000 फुट लंबे एडवांस धुस्सी बांध को मज़बूत किया जा रहा है, जो ब्यास नदी में पानी के तेज बहाव से मिट्टी के कटाव के कारण कमज़ोर हो गया था। सीचेवाल ने बताया कि किसानों की मदद से चार अन्य जगह पर एडवांस बांध कमज़ोर हुए स्थानों को मज़बूत करने का काम भी जारी है। और जल्द ही इन्हे मज़बूत किया जाएगा।  

इस बीच ड्रेनेज विभाग के एस.ई. सरताज सिंह के अनुसार, पौंग बांध से आज ओवरफ्लो ब्यास नदी में 75 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि यदि पहाड़ों में बारिश रुक जाती है तो आने वाले दिनों में उफनती ब्यास नदी के जलस्तर में कमी आने से सबसे अधिक प्रभावित गांवों की स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने यह दावा भी  किया है कि फ़िलहाल धुस्सी बांध बरकरार है और इसे कोई खतरा नहीं है।  

No comments