ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में प्रशासन की तत्परता ने बाढ़ प्रभावित बुजुर्ग की जान बची ...

- सीने में तेज दर्द के बाद राहत केंद्र में डॉक्टरों ने किया उपचार, परिवार ने प्रशासन का आभार जताया  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला प्रशासन की तत्परता और त्वरित कार्रवाई ने आज बाढ़ प्रभावित मंड बंदूकदीम गांव के 78 वर्षीय बुजुर्ग किसान बलविंदर सिंह की जान बचाने में मदद की है। जिसको बाढ़ की स्थिति में सीने में तेज दर्द और बेचैनी होने पर प्रशासन को एक फोन कॉल प्राप्त हुआ, जिसके बाद बचाव टीमें तुरंत हरकत में आईं और बजुर्ग बलविंदर सिंह को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से गांव लखवरियां के मेडिकल कैंप में लाया गया।  

ब्लड प्रेशर और अन्य लक्षणों का प्रारंभिक उपचार करने के बाद बलविंदर सिंह को आगे के इलाज के लिए सुल्तानपुर लोधी सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. हरपाल सिंह के अनुसार, अब मरीज की हालत स्थिर है और उसमें सुधार हो रहा है।  

बलविंदर सिंह के बेटे गुरदास सिंह ने प्रशासन की शीघ्र कार्रवाई के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि बचाव टीमों ने तुरंत सहायता पहुंचाकर उनके पिता की जान बचाई। उन्होंने कहा कि पूरा परिवार इस प्रयास के लिए धन्यवाद करता है। SDM अलका कालिया ने जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया टीमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब भी टेलीफोन पर कोई सूचना मिलती है, तो बचाव टीमें तुरंत कार्रवाई करती हैं।  

वहीँ DC अमित कुमार पंचाल ने बचाव टीमों द्वारा किए गए इस शानदार कार्य की सराहना की और बताया कि प्रशासन इस मुश्किल घड़ी में जिला वासियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि सुल्तानपुर लोधी सिविल अस्पताल में किसी भी मेडिकल आपातकाल के लिए आपदा प्रबंधन यूनिट स्थापित की गई है।

No comments