कपूरथला के बाढ़ प्रभावित गाँवों से लोगों को निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी ,....
- एक ही दिन में 45 से ज़्यादा लोगों को निकाला
- सहायता के लिए ज़िला स्तरीय कंट्रोल रूम 01822-231990 पर संपर्क करने का आग्रह
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण सुल्तानपुर लोधी के प्रभावित गाँवों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने का काम युद्धस्तर पर जारी है।
DC अमित कुमार पंचाल ने बताया कि भारी बारिश और नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण मंड क्षेत्र के प्रभावित लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।
उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीमों द्वारा बाऊपुर जदीद और बाऊपुर कदीम, संगरा, रामपुर गोरा, मंड भीम कदीम, मंड बंधु जदीद, मोहम्मदाबाद आदि प्रभावित गाँवों से लगभग 45 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया। इनमें ज़्यादातर महिलाएँ और बच्चे थे।
एसडीआरएफ टीम कमांडर इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि लोगों को निकालने के साथ-साथ उनका कीमती सामान भी एसडीआरएफ की टीमों द्वारा बरामद किया जा रहा है।
इसी प्रकार, DC ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी सहायता के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 01822-231990, सुल्तानपुर लोधी उप-मंडल बाढ़ नियंत्रण कक्ष 01828-222169 और भुलथ उप-मंडल के प्रभावित क्षेत्रों के लिए हेल्पलाइन 01822-271829 पर संपर्क करें।



















No comments