कपूरथला में एक गैस एजेंसी के गोदाम में लाखों की नकदी चोरी ...
- पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच नजदीक लगे CCTV कैमरे की जाँच की शुरू
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला शहर के औजला रोड पर स्थित एक गैस एजेंसी के गोदाम में देर रात चोरों ने लगभग सवा दो लाख की नगदी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। गोदाम के मालिक की सूचना के बाद सिटी थाना SHO ने टीम सहित घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि सिटी थाना SHO अमनदीप नाहर ने करते हुए बताया कि गोदाम के आसपास लगे CCTV कैमरो की जांच शुरू कर दी है। और जल्द ही चोरों को काबू कर लिया जाएगा।
जानकारी अनुसार कपूरथला में गुलयानी गैस एजेंसी के मालिक वरिंदर कुमार गुलयानी ने बताया कि उनके इंडियन गैस सिलिंडर के औजला रोड पर स्थित गोदाम को उनके कर्मचारी सोमवार रात रोजाना की तरह संभाल कर ताला लगाकर गए थे। लेकिन जब मंगलवार सुबह आए तो गोदाम में बने कार्यालय के शीशे टूटे हुए थे। और कार्यलय में पड़ी लगभग सवा दो लाख रुपए की नकदी चोरी हो गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि अनुमान है कि अज्ञात चोर गोदाम की बाहरी दिवार फांद कर अंदर घुसे है और घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटना की सूचना तुरंत सिटी थाना पुलिस को दे दी गई है।
वहीं चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे SHO अमनदीप नाहर ने बताया कि गोदाम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की जांच गंभीरता से शुरू कर दी है।



















No comments