कपूरथला के एक हेल्थक्लब में नवयुवक की संदिघ्ध हालातो में मौत ...
- हेल्थक्लब के बाथरूम में मिला शव, सिरिंज भी मिली, पिछले 3 माह से आ रहा था क्लब में
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के जल्लोखाना क्षेत्र के नजदीक एक हेल्थ क्लब में आज सुबह एक नवयुवक की संदिघ्ध हालातो में मौत होने की खबर है। नवयुवक के शव के पास एक सिरिंज भी मिली है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीसीआर और सिटी थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अनुमान है कि हेल्थक्लब के बाथरूम में जाकर युवक ने कोई इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। वहीं डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने मामले की गंभीरता से जांच करने की बात कही है।
मिली जानकारी अनुसार प्रदीप सिंह वासी गांव खेड़ामाझा हेल्थ क्लब में पिछले तीन माह से जिम लगाने आ रहा है। रोजाना की तरह आज भी वह क्लब में आया। कुछ देर बाद वह क्लब के बाथरूम में चला गया लेकिन जब काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो साथियों ने देखा तो बाथरूम के अंदर उसकी मौत हो चुकी थी। और पास ही एक सिरिंज भी पड़ी मिली है। मौके पर पहुंची पीसीआर तथा सिटी थाना पुलिस टीम ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
No comments