ब्रेकिंग न्यूज़

जरुरी सूचना ---- कपूरथला के कई क्षेत्रों में कल बिजली रहेगी बंद ... ??

- आवश्यक मरम्मत के लिए कल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली रहेगी बंद  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

कपूरथला SDO नानक राम सहायक कार्यकारी इंजीनियर, शहरी सब-डिवीजन नंबर 1, कपूरथला ने बताया कि 

 132 के.वी. सब-स्टेशन कपूरथला से संचालित 11 KV पुरानी सब्जी मंडी फीडर की आवश्यक मरम्मत के लिए यह फीडर 2 अगस्त, शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा।  

इससे रोज एवेन्यू, सर्कुलर रोड, औजला फाटक, सेंट्रल टाउन, अशोक विहार, नकोदर रोड, महोबत नगर, मसीत चौक, रेवले रोड, औजला रोड और जग्गू शाह का डेरा आदि क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 

No comments