ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में विवाहिता के मासूम संग आत्महत्या का मामला ...

- दुबई रहते पति व सास-ससुर समेत पांच नामजद, सास-ससुर गिरफ्तार

- बुआ व मौसी सास की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी  

- मृतका के मायके पक्ष के बयान पर थाना सदर में केस दर्ज  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला के काला सं​घिया क्षेत्र में आग लगाकर जान देने वाले मां-बेटे के मामले में थाना सदर की पुलिस ने दुबई रहते मृतका के पति, सास-ससुर और बुआ-मौसी सास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसकी पुष्टि करते हुए SHO सदर प्रभजोत कौर ने बताया कि पुलिस ने मृतका के सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बुआ-मौसी सास की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। 

मृतका के मायके पक्ष के बयान पर थाना सदर की पुलिस ने दर्ज किए केस में शिकायतकर्ता अमरीक सिंह निवासी बादशाहपुर थाना लोहियां जिला जालंधर ने बताया कि उसकी 20 साल की छोटी बेटी प्रीति की शादी 2020 में तिरलोचन सिंह उर्फ सोनी पुत्र विजय कुमार निवासी आलमगीर जिला कपूरथला के साथ की थी। उनका तीन साल का बेटा पलविंदर सिंह था। उसने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उनका दामाद सोनी विदेश दुबई चला गया। प्रीति ने फोन पर बताया कि वह बहुत परेशान है।  

इस पर वह अपने बड़े दामाद जसविंदर सिंह वासी नकोदर और बड़ी बेटी प्रभदीप कौर को को साथ लेकर प्रीति के ससुराल घर कपूरथला पहुंचे तो उन्हें बेटी प्रीति कहीं नजर नहीं आई। उन्होंने घर में मौजूद उसके ससुर विजय कुमार व सास कुलविंदर कौर से प्रीति के बारे में पूछा तो वह बोले कि उन्हें नहीं मालूम। फिर उसने प्रीति के मोबाइल कॉल की तो छत से मोबाइल की घंटी की आवाज सुनाई दी। इस पर बड़ी बेटी प्रभदीप ने छत पर जाकर देखा तो कमरे में बच्चे के लंबे-लंबे सांस लेने की आवाजें आ रहीं थी और पास ही प्रीति जली हुई हालत में पड़ी थी। दोनों बुरी तरह से जले हुए थे। यह देखकर उसकी बेटी प्रभदीप कौर जोर-जोर से चिल्लाने लगी। बच्चे व प्रीति को जब अस्पताल लेकर गए तो डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

अमरीक सिंह ने कहा कि दोनों की मौत के जिम्मेदार उसका ससुराल परिवार है। इस पर थाना सदर की पुलिस ने मृतका के दुबई रहते पति सोनी, ससुर विजय कुमार, सास कुलविंदर कौर, मौसी सास बबली निवासी काला संघिया और बुआ सास अनीता निवासी गांव आदी के खिलाफ विभन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। थाना सदर की एसएचओ इंस्पेक्टर प्रभजोत कौर ने बताया कि मृतका के ससुर विजय कुमार और सास कुलविंदर कौर को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की िगरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।  

No comments