ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में बुजुर्ग मजदूर दंपित के घर की छत गिरी, मलबे के नीचे दबकर सारा सामान नष्ट ....

- जानी नुकसान से हुआ बचाव, पीड़ित परिवार की हर यथासंभव मदद की जाएगी -- डीसी

- डीआरओ और नायब तहसीलदार को तुरंत पीड़ित परिवार के घर भेजा  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के शेखूपुर क्षेत्र में बारिश के चलते एक मजदूर परिवार के घर की छत गिरने की खबर है। गनीमत रही कि उस समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था। इसलिए जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि मलबे के नीचे आकर उसका सारा घरेलू सामान नष्ट हो गया है। 

वहीं डीसी अमित कुमार पांचाल ने घटना की सूचना मिलने पर तुरंत डीआरओ और नायब तहसीलदार को पीड़ित परिवार के घर भेजा। और पंजाब सरकार से हर संभव मदद करवाने का आश्वासन दिया। 

पीड़ित मजदूर गोपाल सिंह वासी नजदीक खालसा मेडिकल वाली गली शेखूपुर ने बताया कि बुधवार को भारी बारिश के चलते घर पर ही मौजूद था कि अचानक उसके घर के एक कमरे की कच्ची चिनाई वाली छत भरभरा कर गिर गई। हालाँकि भगवान का शुक्र है कि उस समय कमरों में कोई पारिवारिक सदस्य मौजूद नहीं था।  

पीड़ित दम्पति ने भरे मन से बताया कि मलबे की नीचे आकर उसका सारा घरेलू सामान नष्ट हो गया। उसने यह भी बताया कि वह निर्धन है और मजदूरी कर परिवार का पेट पालता है। बारिश से जो उसका नुक्सान हुआ है वह कैसे घर की छत बनवा पाएगा, उसे समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं से मदद की गुहार लगाई है।  

डीसी कपूरथला अमित कुमार पांचाल  घटना की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत डीआरओ व नायब तहसीलदार रजनीश गोयल व पटवारी संदीप कौर पर आधारित अफसरों की टीम को पीड़ित परिवार के घर भेजा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार पीड़ित परिवार की यथासंभव मदद की जाएगी। 

No comments