ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब में भाजपा नेताओ की धरपकड़ को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान ...

राष्ट्रीय सियासी पार्टी का सरकार की तरह काम करना गलत -- डा. बलबीर सिंह

- बोले, केम्प लगाकर डाटा एकत्र करना गैर-कानूनी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    


पंजाब में भाजपा नेताओ की धरपकड़ को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह ने कपूरथला प्रवास के दौरान एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक इतिहास में आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि एक राष्ट्रीय पार्टी प्रदेश सरकार की तरह काम करे, जोकि बिल्कुल गलत और गैर-कानूनी है।   

भारत के 17-18 राज्यों में भाजपा समर्थित सरकार है, लेकिन कहीं भी राजनीतिक पार्टी इस तरह से कैंप लगाकर लोगों का डेटा एकत्रित नहीं कर रही है। केवल पंजाब को पैरालाइज्ड करने के लिए भाजपा की केंद्र सरकार जनसुविधा कैंप के नाम से लोगों का डेटा कलेक्ट कर रही है, जोकि असंवैधानिक और गैर-कानूनी है।  

स्वास्थ्य मंत्री ने NHM का उदाहरण देते हुए कहा कि पंजाब में ज्यादा स्कीमें 60-40 के अनुपात से हैं। जबकि केंद्र सरकार के अनुसार 60 प्रतिशत केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत सूबा सरकार का बनता है। जबकि जमीनें हमारी, इंफ्रास्ट्रक्चर हमारा तो इस हिसाब से 60 फीसदी हमारा और 40 प्रतिशत केंद्र का बनता है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार पंजाब का 40 प्रतिशत भी पूरा नहीं दे रही है।  

केंद्र सरकार ने इंश्याेरेंस स्कीम का लाभ 65 लाख लोगों को देना है, लेकिन हकीकत में केवल 16 लाख को ही लाभ दे रही है। जोकि एक चौथाई बनता है। पंजाब का 150 करोड़ रुपये का फंड बनता है, इसमें केंद्र केवल पांच करोड़ दे रही है, जबकि हम 145 करोड़ डाल रहे हैं। केंद्र सरकार 1.5 करोड़ लिमिट कह कर पल्ला झाड़ लेती है। उन्होंने भाजपा नेताओ पर तंज कसते हुए कहा कि इस समय सभी डिफाल्टर भाजपा में हैं। उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार हमारा फंड रोक कर बैठी है।  

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार एक तरफ बाढ़, युद्ध नशे विरुद्ध और डेंगू से लड़ रही है और दूसरी ओर केंद्रीय सत्ताधारी पार्टी भाजपा जनसुविधा कैंप की आड़ में लोगों के बैंक अकाउंट, निजी जानकारी इकट्ठा कर रही है, जोकि सरासर गैर-कानूनी है।  

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से किसी भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए नहीं कहा गया है, केवल उन्हीं पर कानूनी कार्रवाई होगी, जो लोगों की निजी जानकारी कलेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पंजाब भर में क्रिटिकल केयर सेंटर बन रहे हैं, जोकि भाजपा नहीं पंजाब की भगवंत मान सरकार बना रही है।पंजाब में 700 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक हैं और 200 मोहल्ला क्लीनिक जल्द और खुलने जा रहे हैं। 

No comments