ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने PRTC बस से बड़ी मात्रा में डोडे चूरा पोस्त की बरामद .....

- बस ड्राइवर और कंडेक्टर गिरफ्तार, 53.5 किलो मिले डोडे पोस्त    

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला की सब-डिवीजन फगवाड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत एक PRTC बस के ड्राइवर और कंडेक्टर को गिरफ्तार किया है। जिनकी बस की चेकिंग के दौरान 53 किलो 500 ग्राम डोडे चूरा पोस्त बरामद की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी फगवाड़ा में NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसकी पुष्टि SHO उषा रानी ने करते हुए बताया कि आरोपिओ से पूछताछ के लिए एक दिन का पुलिस रिमांड भी मिला है।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी फगवाड़ा में तैनात ASI जतिंदर जितेंद्र पाल ने गुप्त सूचना के आधार पर फगवाड़ा बस अड्डा की चेकिंग की। जिस दौरान दिल्ली कपूरथला रूट की एक PRTC बस (PB-08-EW-5159) की तलाशी में 53 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त बरामद की है। इसके बाद बस कंडक्टर तथा ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान हरदेव सिंह पुत्र गिरधारी लाल वासी होशियारपुर तथा लवप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह वासी तरनतारण के रूप में हुई है। 

सिटी फगवाड़ा की SHO उषारानी ने बताया कि दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन पुलिस रिमांड भी मिला है। जिस दौरान आरोपिओ से पूछताछ की जा रही है। 

No comments