कपूरथला के बाढ़ प्रभावित गांवों में 97 लोगों को सुरक्षित निकाला ...
- बाढ प्रभावित गांवों में राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी, आहली कलां में राशन किटों का वितरण
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सबडिवीजन सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को रेस्क्यू करने का कार्य तेजी से चल रहा है। आज सेना और एसडीआरएफ द्वारा 97 लोगों को सुरक्षित निकाला है।
DC अमित कुमार पंचाल ने बताया कि सेना के 4 जेसीओ और 40 जवान राहत कार्यों में लगे हैं। इसके अलावा, एसडीआरएफ की टीमें भी पिछले 15 दिनों से राहत कार्यों में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को निकालने के लिए 15 नावों का उपयोग किया जा रहा है।
इसके अलावा, आज आहली कलां में प्रभावित परिवारों को 100 राशन किट उपलब्ध कराई गईं। साथ ही, जरूरत के अनुसार तिरपाल भी वितरित किए गए हैं।
DC अमित कुमार पंचाल ने लोगों से अपील की है कि व प्रशासन के अनुरोध के अनुसार सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं, जिसके लिए लोग प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 08122-231990, 01828-222169, 01822-271829 पर संपर्क कर सकते हैं।



















No comments