ब्रेकिंग न्यूज़

Transfers ..... पंजाब में 5 नए IAS अधिकारियों को किया तैनात, पढ़े ...??

IAS राकेश कुमार मीणा को SDM पठानकोट और IAS कृतिका गोयल को SDM बलाचौर किया तैनात  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      

पंजाब सरकार ने राज्यपाल के आदेश पर प्रबंधकीय जरूरतो को देखते हुए प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिसमे 5 नए IAS अधिकारिओ की तैनाती की गई है। 2023 बेच में नए प्रमोट हुए 5 IAS अधिकारी की ट्रेनिंग उपरांत नई तैनाती की है। वहीँ मुख्य सचिव दवारा जारी पत्र में तुरंत प्रभाव से ज्वाइन करने के आदेश है। 

मुख्य सचिव KAP सिंहा दवारा जारी आदेश में IAS राकेश कुमार मीणा को फेस-2 की ट्रेनिंग के उपरांत एसडीएम पठानकोट तैनात किया है। जबकि IAS कृतिका गोयल को SDM बलाचौर नियुक्त किया गया है।  

- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ...  



No comments