कपूरथला में 100 वर्ष पुरानी खस्ताहाल इमारत गिरने का मामला ----
- विभाग के नुक्सान की भरपाई मालिक से वसूली जाएगी -- SDO
- बाधित हुई सप्लाई बहाल करने के लिए दूसरे दिन भी काम जारी, आज देर शाम तक क्षेत्र की बिजली होगी बहाल
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में बुधवार आधी रात को पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में लगभग 100 वर्ष पुरानी डबल स्टोरी इमारत गिरने से बाधित हुई क्षेत्र की बिजली सप्लाई को बहाल करने के लिए पावर कॉम विभाग की टीमें पिछले दो दिन से युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। मौके पर मौजूद एसडीओ सिटी -2 दविंदर कुमार मिश्रा ने बताया कि आज वीरवार देर शाम तक क्षेत्र की बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस इमारत के गिरने से जो बिजली विभाग का नुकसान हुआ है। उसकी भरपाई इमारत के मालिक से वसूली जाएगी। जिसकी असेसमेंट के लिए JE अमनदीप की ड्यूटी लगा दी गई है।
बता दे कि पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में बुधवार आधी रात को लगभग 2:30 बजे 100 वर्ष पुरानी दो मंजिला इमारत भागकर गिर गई थी। हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन बिजली की तारे और कई खंभे टूटने के कारण पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी। उक्त क्षेत्र के लगभग 1000 घरों के लोग व दुकानदार बिजली सप्लाई न होने परेशानी में जूझ रहे है।
वहीं इस घटना की सूचना के बाद पावर कम विभाग को देने के बाद SE राकेश कुमार कलेर के आदेश पर विभाग की टीम सब्जी मंडी क्षेत्र की बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए पिछले दो दिनों से जुटी हुई है। और सभी टूटे हुए खभों की जगह नए खंबे लगाने और नई बिजली की तारे बदली जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ सिटी-2 एसडीओ दविंदर कुमार मिश्रा ने बताया कि इस हादसे में विभाग के नुकसान की बाजपेई मकान मालिक से वसूली जाएगी और इस कार्य के लिए के अमनदीप सिंह को असेसमेंट करने की जिम्मेदारी सौंप गई है।
No comments