सुल्तानपुर लोधी के गांवों पीरेवाल, रत्ता-नौ-आबाद और किशनवाला में पहुंची नशा मुक्ति यात्रा ....
- युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत किया गया जागरूक
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत आज सुल्तानपुर लोधी के गांव पीरेवाल, रत्ता-नौ आबाद और किशनवाला में नशा मुक्ति यात्रा के संबंध में जनसभाओं का आयोजन किया गया। इन जनसभाओं में नगर सुधार ट्रस्ट और आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज चेयरमैन सज्जन सिंह चीमा ने विशेष रूप से शिरकत करते हुए नशे के खिलाफ संघर्ष को और तेजी से आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि नशा केवल युवाओं का ही नहीं, बल्कि पूरे समाज का दुश्मन बन चुका है। इसलिए प्रत्येक गांव, प्रत्येक घर और प्रत्येक व्यक्ति को इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने जनसभाओं के दौरान लोगों को नशे के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया और नशा छुड़ाने वाली सरकारी सहायता, चिकित्सा सुविधाओं और नशा मुक्ति केंद्रों के बारे में भी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि "नशे के खिलाफ जंग में पूरे समाज की भागीदारी अनिवार्य है। यदि किसी के पास नशा तस्करों के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह उसकी सूचना व्हाट्सएप नंबर 9779100200 पर भेज सकता है। उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।"
इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने नशे के खिलाफ इस यात्रा का खुलकर समर्थन किया और अपने क्षेत्रों को नशा मुक्त बनाने के लिए सहयोग का भरोसा दिया।
No comments