ब्रेकिंग न्यूज़

PSCPCR की चेयरपर्ससन ने DC और SSP से की मुलाकात .....

- बच्चों के अधिकारों की रक्षा पर की चर्चा   

- नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की वकालत 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब राज्य कमिश्न फॉर चाइल्ड राइट्स की चेयरपर्सन गुंजीत रुचि बावा ने आज कपूरथला में डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल और एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा के साथ मीटिंग कर जिले में बच्चों के अधिकारों की रक्षा को और मजबूती से लागू करने पर विचार-विमर्श किया। 

उप चेयरपर्सन ने डिप्टी कमिश्नर के साथ मुलाकात के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई और बाल कल्याण समितियों को और सशक्त बनाने तथा उनके कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिए कहा गया। 

उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिश्नर के साथ बाल मजदूरी रोकने, मानव तस्करी की रोकथाम, स्कूल न जाने वाले बच्चों को शिक्षा प्रदान करने, उनकी सेहत और संतुलित भोजन सुनिश्चित करने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। 

उन्होंने यह भी बताया कि स्कूलों में बाल सभाएं करवाने के साथ-साथ बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू करने पर भी बातचीत हुई। उन्होंने बाल विवाह रोकने के लिए श्रम विभाग और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने की जरूरत पर जोर दिया। 

उप चेयरपर्सन ने एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि मीटिंग के दौरान पोस्को एक्ट के तहत दर्ज मामलों और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट को और प्रभावी ढंग से लागू करने पर विचार-विमर्श किया गया।  

इसके अलावा, बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों को रोकने के लिए उप चेयरपर्सन ने पुलिस को और सतर्क दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए जागरूकता अभियान को और प्रभावी ढंग से चलाया जाए। इस अवसर पर जसबीर सिंह डीएसपी स्पेशल क्राइम और जिला प्रोग्राम अधिकारी राजीव ढांडा भी मौजूद थे। 

No comments