ब्रेकिंग न्यूज़

HRPC की मुहीम --- "एक पेड़ माँ के नाम", DC, SSP, कमिश्नर व AAP इंचार्ज ने लगाए पौधे ....

- जब तक आप पर्यावरण से नहीं जुड़ते तब तक पर्यावरण आप के साथ नहीं जुड़ सकता -- DC  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    


कपूरथला को हरा भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के मंतव्य से ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब दवारा "एक पेड़ माँ के नाम" मुहीम के तहत DC अमित कुमार पांचाल ने मॉडल टाउन पार्क में पौधा लगाते हुए सन्देश दिया पर्यावरण की संभाल करना हर नागरिक का कर्तव्य है। 

उन्होंने यह भी कहा कि ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब दवारा पार्क को बड़ी निष्ठां से संभाला गया है जिस प्रकार इस संस्था ने प्रकृति को संभाला एक छोटे से स्थान में  इकठा कर लिया है उसी प्रकार सभी को अन्य संस्थाओ को भी आगे आना चाहिए और पेड़ लगाने की मुहीम चलानी चाहिए। 

इस मौके पर विषेशकर पहुंचे SSP गौरव तुरा, निगम कमिश्नर अनुपम कलेर और AAP हल्का इंचार्ज एडवोकेट कर्मबीर सिंह चंदी ने भी पौधे लगाए।   

इस मौके पर DC अमित कुमार पांचाल ने कहा की जब तक हम पर्यावरण के साथ नहीं जुड़ते तब तक पर्यावरण भी हमारे साथ नहीं जुड़ता। वही गौरव तुरा ने कहा हर व्यक्ति को हर साल 2-3 पौधे जरूर लगाने चाहिए। उन्होंने लोगो से अपील की है कि जन्मदिन, विवाह की सालगिरहा मनाते समय एक पौधा लगा कर उसकी संभल भी करने की जुम्मेवारी ले। 

SSP ने कहा 3 साल पहले ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब ने यह पार्क की संभाल की जुम्मेवारी नगर निगम से ली थी। उस समय पार्क की हालत काफी दयनीय थी। लेकिन संस्था के सदस्यों की मेहनत से अब इस पार्क में हर किस्म के औषधीय गुणों वाले पौधे लगे हुए हैं और समूह पार्क हराभरा हैं। वहीँ इस पार्क में रोजाना दो योग शिविर भी लगाए जाते हैं। नगर निगम की ओर से पार्क में झूले और ओपन जिम भी स्थापित किये गए हैं जिसकी देखरेख भी इसी संस्था द्वारा की जा रही हैं। 

इस मुहीम में AAP के हल्का इंचार्ज कर्मवीर चंदी की और से भी पौधा लगा इस मुहिम में सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि वह इस संस्था के साथ तन मन धन से साथ देंगे और सभी को साथ लेकर चलेंगे।   

इस मोके पर संस्था के सरपरस्त सीनियर पत्रकार BN गुप्ता ने आये हुए सभी अधिकारियों का आभार वयक्त किया है। इस मोके पर संस्था के प्रधान सुकेत गुप्ता एडवोकेट ने बताया की उनकी संस्था द्वारा वनमहोत्स्व 2025 के दौरान 300 के करीब पेड़ लगाने का लक्ष्य हैं जिसकी शुरुआत हो गयी है। जल्द ही शालीमार बाग़ में काले आम के पौधे भी लगाए जायेंगे। इस मोके पर DSP दीपकरण सिंह, SHO बिक्रम सिंह, दर्शन सिंह तथा सतबीर सिंह सीनियर स्टेनो को भी वातावरण को बचाने के लिए अच्छी भूमिका निभाने के लिए सम्मनित किया गया।  

इस अवसर पर महिला विंग की सुशिल शर्मा, रंजुज कौर, ज्योति, अनीता गुप्ता, रूचि गुप्ता, कृशांगी अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, प्रीति गुप्ता, कपूरथला वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसियशन के सरपरस्त परवीन वालिया, खबरनामा इंडिया के एडिटर अरुण खोसला, सरबजीत सिंह, जगमोहन सिंह जिला प्रधान HRPC, अनुपम मरवाहा, आकाश कपूर, संदीप गाँधी, अमर उजाला से महेश कुमार ,तरुण परुथी, हरीश अरोड़ा, संजीव खन्ना, सुखजीत वालिया, मास्टर राजकुमार, एडवोकेट पियूष मनचंदा, विशाल गुप्ता, विजय, प्रकाश बाठला आदि मौजूद थे। 

No comments