ब्रेकिंग न्यूज़

गौमांस तस्करी मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार ---29 ​क्विंटल 32 किलो गौमांस सहित वाहन जब्त ...

- थाना सिटी पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा में गोराया रोड पर एक बंद पैलेस से भारी मात्रा में गौमांस मिलने के मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 29 ​​क्विंटल 32 किलो गौमांस भी बरामद कर एक मालवाहक वाहन को जब्त किया है।

थाना सिटी फगवाड़ा में गुरप्रीत सिंह निवासी पटियाला की ​शिकायत पर दर्ज एफआईआर में ​​शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पास गुप्त सूचना है कि फगवाड़ा से लु​​धियाना साइड जीटी रोड पर ज्योति ढाबा फगवाड़ा की बैकसाइड बने हुए गोदाम में काफी भारी मात्रा में गौ मांस काटकर पैक किया जाता है।  

गौ मांस काटने और पैकिंग के लिए काफी आदमी काम करते है, जो यह गौधन की कटिंग हड्डारोड़ी हो​शियारपुर रोड पर करते हैं और ज्योति ढाबा बैकसाइड पैकिंग प्लांट में पैकिंग की जाती है। उसने बताया कि यहां से पैकिंग करके आगे श्रीनगर और दिल्ली गौमांस सप्लाई किया जाता है। यदि अभी रेड की जाए तो भारी मात्रा में गौमांस बरामद हो सकता है।  

इस पर थाना सिटी की पुलिस ने छापेमारी करके आठ आरोपियों मुख्तयार आलम निवासी वेस्ट बंगाल, आजाद निवासी वेस्ट बंगाल, जाकिर हुसैन निवासी वेस्ट बंगाल, रिहाना आलम निवासी वेस्ट बंगाल, मिनजर अली वेस्ट बंगाल, अरशद निवासी उत्तरप्रदेश, मदन शाह निवासी चचराड़ी थाना गोराया जिला जालंधर और एक जुवेनाइल को काबू कर लिया। जबकि बाकी फरार हो गए। इनसे पुलिस ने 29 ​क्लिंटल 32 किलो गौमांस बरामद करके एक मालवाहक वाहन जब्त किया है। 

No comments