कपूरथला में केस रद्द करवाने के लिए जबरी वसूली की मांग, FIR दर्ज ....
- एक कैफे में बैठक कर रकम की मांग की थी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा में एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज करवाए केस को रद्द करवाने के नाम पर जबरदस्ती पैसे वसूलने के मामले में थाना सिटी पुलिस फगवाड़ा ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार मनप्रीत सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी ई 328 कॉर्पोरेट सिक्योर फेस 8 साहिबजादा अजीत सिंह नगर मोहाली ने पुलिस को बताया कि अमनदीप सहोता पुत्र जीवन लाल वासी शहरीयां मोहल्ला फगवाड़ा उनके खिलाफ दर्ज एक केस को रद्द करवाने के लिए धमकियां देते हुए जबरदस्ती पैसे की वसूली कर रहा है।
शिकायतकर्ता के अनुसार उसने अमनदीप सहोता ने रकम की मांग फगवाड़ा के एक कैफे में की थी। ASI बिंदर कुमार के अनुसार मनप्रीत सिंह की शिकायत के आधार पर अमनदीप सहोता पुत्र जीवन लाल वासी मोहल्ला शहरीया के खिलाफ धारा 385 आईपीसी के अंतर्गत केस दर्ज किया है।
No comments