ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में वारदात करने आए अमृतसर वासी 2 बदमाश पुलिस ने किए काबू ....

 - पुलिस ने का बदमाशों को रोका तो पुलिस पर की फायरिंग    

- एक बदमाश ने भागने की कोशिश में छत से लगाईं छलांग, टांग टूटी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला में वारदात करने आए अमृतसर वासी दो कार सवार बदमाशों को पुलिस ने काबू किया है। बदमाशों ने नाकाबंदी पर खड़े पुलिस कर्मचारियों पर फायरिंग भी की। जिसके जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। वहीँ सीआईए स्टाफ की टीम ने कई किलोमीटर तक उनका पीछा कर दो बदमाशों को काबू कर उनके पास से 110 ग्राम हीरोइन, एक पिस्तौल और 3 कारतूस भी बरामद किए है। इसकी पुष्टि SP (D) प्रभजोत सिंह ने करते हुए बताया कि काबू किए गए बदमाशो पर पहले भी पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान में कई मामले दर्ज है।  

SP-D प्रभजोत सिंह ने बताया कि वीरवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अमृतसर से आई-20 कार में दो बदमाश कपूरथला में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं। सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ तथा सुलतानपुरलोधी पुलिस टीम ने थाना फत्तूढींगा के नजदीक नाकाबंदी कर दी। तभी रात लगभग 8 बजे एक सफेद रंग की आई-20 कार (PB-08-EZ-0649) को शक के आधार पर रोकना चाहा। लेकिन बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी और मौके कार भगा ली। जिसके जवाब में पुलिस टीम को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी।  

दूसरी तरफ पुलिस की विभिन्न टीमों ने आरोपियों का कई किलोमीटर तक पीछा करते हुए उन्हें काबू कर लिया कर लिया। इस दौरान उक्त आरोपी एक स्टेडियम में घुस गए और पुलिस से बचने के लिए उसकी इमारत से छलांग लगा दी। जिसमें एक आरोपी की टांग टूट गई। जिसको उपचार सुलतानपुर लोधी के सिविल अधिकार में भर्ती करवाया गया।   

एसपीडी प्रभजोत सिंह ने यह भी बताया कि काबू किए गए आरोपी जंगप्रीत सिंह उर्फ़ लल्ला पुत्र जगीर सिंह वासी सुल्तानविंड अमृतसर पर पहले भी (पंजाब में 8, हरियाणा में 5 और राजस्थान में एक) 14 केस दर्ज है। तथा दूसरे आरोपी करणबीर सिंह और पुत्र बलराज सिंह वासी कृष्णा कॉलोनी तरण तारण पर अमृतसर में एक मुकदमा पहले दर्ज है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त बदमाशों का एक साथी विनय कुमार पुत्र हरबंस लाल वासी गांव कादुपुर कपूरथला है, जो कि मौके से करार हो गया। जिसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।  

No comments