कपूरथला की पॉश कॉलोनी में एक ही रात में 3 घरों में चोरी, CCTV में कैद .....
- नकाबपोश दो चोरों ने तीन घरो से लगभग 22 लाख के गहने व नकदी की चोरी, एक राउंडअप
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की पॉश कॉलोनी राजीव गांधी एंक्लेव में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाते हुए लगभग 22 लाख के गहने व नकदी चोरी कर फरार हो गए। हालाँकि चोरी की यह वारदाते कॉलोनी में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई और कैमरों के अनुसार ये तीनों घटनाएं रात 2 बजे के बाद हुई। घटना की सूचना के बाद सिटी थाना पुलिस ने CCTV के आधार पर चोरो की पहचान के लिए जाँच शुरू कर दी है।
इसकी पुष्टि SHO सिटी बिक्रमजीत सिंह ने करते हुए बताया कि CCTV के आधार पर जाँच की जा रही है। और संदेह के आधार पर एक युवक को राउंडअप भी किया गया है।
जानकारी अनुसार पहली घटना में सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल टिब्बा की अध्यापिका सतीश कुमारी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ तीन दिन के लिए शहर से बाहर रिश्तेदारों के पास गई हुई थी। आज सुबह कॉलोनी के व्हाट्सएप ग्रुप पर चोरी की घटना का पता चला तो उन्होंने अपने मोबाइल पर घर में लगे कैमरे खोलकर देखे तो पता चला कि चोरों ने उनके घर पर भी धावा बोल चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि चोर उनके घर से सोने-चांदी के आभूषणों के साथ कुछ नकदी भी लेकर फरार हो गए, जिससे करीब 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
दूसरे पीड़ित इब्बन स्कूल में अध्यापक करमजीत गिल ने बताया कि उनके भाई जसप्रीत गिल का घर भी उनके साथ ही कॉलोनी में है और बीती रात उनकी माता कमजीत जो कि अपने भाई के साथ रहती हैं, हमारे घर आई हुई थीं और भाई का घर बंद था, जिसे चोरों ने निशाना बनाया और उन्होंने ताले तोड़कर गहने और नकदी समेत करीब 7 लाख रुपये चोरी कर लिए।
तीसरी चोरी की वारदात राजीव गांधी एन्क्लेव कॉलोनी में ही एक बंद घर में हुई। कॉलोनी वालों के अनुसार यहां रहने वाले परिवार के सदस्य करीब एक-दो महीने के लिए बेंगलुरु गए हुए हैं और चोरों ने उनके घर के ताले तोड़कर अंदर से भी नकदी और गहने चोरी कर लिए, जिसके बारे में अधिक जानकारी मकान मालिक के बेंगलुरु से लौटने पर ही पता चल पाएगी।
No comments