ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में हो रही मूसलाधार बारिश से कई क्षेत्र हुए जलमग्न ....

- तापमान में भी गिरावट, लोगों ने गर्मी से महसूस की राहत   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

पंजाब के कपूरथला में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के शहर के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए है। मंगलवार सुबह सवेरे 4 बजे से मूसलाधार बारिश होने से कई क्षेत्रों में मकानों की छतो से जहाँ पानी टपकने लगा है। वहीँ कुछ निचले क्षेत्रों में जलभराव से डेढ़ से 2 फुट पानी भर गया है। इस बारिश से तापमान में भी 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आई है। और लोगो को गर्मी से राहत महसूस की है। 

हालाँकि कपूरथला में कल रात से बदल छाए हुए थे। लेकिन सुबह सवेरे लगभग 4 बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई और जल्दी ही बारिश तेज शुरू हो गई। पिछले लगभग 7 घंटे से मूसलाधार बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई घरों की छतों से पानी भी टपकने लगा है। वहीँ कई बार बारिश की रफ़्तार कुछ देर के लिए कम भी हुई है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक बारिश जारी है।    

इस बारिश से शहर के श्री सत्यनारायण मंदिर बाजार, कोटु चौक, ठंडी सड़क, माल रोड और कचहरी चौक के आसपास, जामा मस्जिद कॉम्प्लेक्स मार्केट के अलावा कई इलाको में पानी भर गया है। और नगर निगम का ड्रेन सिस्टम पूरी तरह से असफल दिखा। हालांकि इस बारिश से तापमान में 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट भी आई, जिससे लोगो गर्मी से राहत महसूस की है। 

No comments