कपूरथला में हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आया मजदूर, CCTV .....
- गंभीर घायल मजदूर सिविल में उपचारधीन, हालत खतरे से बाहर
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव परवेज़ नगर की पंचायत दवारा गाँव में पक्की सड़क बनाते समय एक मज़दूर के करंट लगने से गंभीर घायल होने की खबर है। जिसकी एक CCTV भी वायरल हो रही है। जिसमे बिजली की तारो की चपेट में आने पर मजदूर निचे गिर कर बेहोश हो गया दिख रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुँची ग्राम पंचायत के सदस्यो ने उसे कपूरथला सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ ड्यूटी डॉक्टर उसका उपचार कर रहे है। फ़िलहाल मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की पुष्टि करते हुए गांव परवेज़ नगर के सरपंच जसविंदर सिंह ने बताया कि घायल मजदुर विक्की वासी गांव सुभानपुर सिविल में उपचाराधीन है और उसकी हालत गंभीर है।
जानकारी अनुसार गांव परवेज़ नगर में सड़कों के निर्माण कार्य के चलते मशीन द्वारा विकास कार्य जारी था। जिस दौरान 17 जुलाई को शाम मिक्सिंग मशीन पर काम कर रहे मजदूर विक्की जब मशीन के ऊपर खड़ा हुआ तो अचानक ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज की तारों की चपेट में आकर नीचे गिर गया। जिसको उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया।
ग्राम पंचायत और गांव वासियों ने बताया कि इन हाई वोल्टेज तारों को ऊपर करने बारे कई बार बिजली विभाग से शिकायत की गई है। लेकिन बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने इसे कथित अनदेखा कर रहे है। इस अवसर पर सरपंच जसविंदर सिंह ने पंजाब राज्य बिजली बोर्ड से माँग की है कि परवेज़ नगर के पास लगे हाई वोल्टेज तार को जल्द से जल्द ऊपर उठाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न घट सके।
इस अवसर पर सरपंच जसविंदर सिंह, सदस्य सतबीर सिंह, सुखजीत सिंह, जसविंदर सिंह, हरमीत सिंह, अमनदीप सिंह, बग्गा सिंह सदस्य, नवरूप सिंह जसविंदर सिंह आदि मौजूद थे।
No comments