ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में पेड़ से लटकते मिले शव मामले में 5 आरोपिओ पर FIR ......

- मृतक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ रहने लगी, इन्ही हालातो में किया सुसाइड   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला के गांव धारीवाल दोना में पेड़ से लटकते हुए मिले युवक के शव के मामले में थाना सदर पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित 5 आरोपिओ के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ASI पूर्णचंद ने भी की है। 

बता दे की कपूरथला के गांव धारीवाल दोना के शमशान घाट के नजदीक शनिवार सुबह पेड़ से लटकता हुआ गांव के ही युवक अजय कुमार का शव मिला था। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची साइंस सिटी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी थी। घटना के बाद मृतक अजय कुमार की मां सुरिंदर कौर के बयान पर मृतक की पत्नी सहित 5 आरोपिओ को नामजद कर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।  हालांकि अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

जांच अधिकारी एएसआई पूर्णचंद ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में सुरिंदर कौर पत्नी सुरजीत सिंह वासी गांव धारीवाल दोना ने बताया कि उसके बेटे अजय कुमार का विवाह संदीप कौर पुत्री देबा वासी गांव भुलाना के साथ 12 साल पहले हुआ था। जिनके दो बेटे भी हैं। 

उनका लड़का अजय कुमार अपने परिवार के अच्छे भविष्य के लिए दुबई चला गया। और उसने काफी मेहनत मजदूरी कर रुपए कमाकर अपनी पत्नी संदीप कौर को भेजता रहा। लेकिन संदीप कौर अपने पति के बाहर जाने के चलते ऐश परस्ती करती रही। तथा उसके नाजायज संबंध गांव के ही एक युवक सुखविंदर सिंह उर्फ़ निक्कू के साथ बन गए। जब उसका बेटा विदेश से वापिस आया तो उसने अपनी संदीप कौर को समझने की कोशिश की।  लेकिन उसकी पत्नी उसको जान से मारने की धमकियां देने लगी।  

और कुछ समय बाद वह अपने प्रेमी सुखविंदर सिंह के साथ रहने लगी। इन्ही हालातो के चलते उसके बेटे अजय कुमार ने आत्महत्या का कदम उठा लिया। 

जांच अधिकारी ने यह भी बताया कि मृतक की माँ सुरिंदर कौर के बयान पर संदीप कौर, सुखविंदर सिंह, वासी गांव धारीवाल दोना, मलकीत सिंह पुत्र प्रकाश सिंह, दीशो पत्नी मलकीत सिंह तथा जिन्दर पुत्र जयमल वासी नीवियां मल्लियां जालंधर के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

No comments