कपुरथला में मंड क्षेत्र में ब्यास का जलस्तर बढ़ने से खेतो में घुसा पानी, फसलें बर्बाद ....
- DC बोले -- मंड क्षेत्र में टीमें तैनात, स्थिति नियंत्रण में
- AAP नेता सज्जन सिंह चीमा किसानो की इस समस्या के लिए प्रशासन से कर रहे तालमेल
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीजन भुलत्थ के मंड क्षेत्र के गांव चक्कोकी में ब्यास दरिया का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों एकड़ के खेतों में पानी घुस आया है। किसानो ने बताया कि इससे खेतो में खड़ी विभिन्न फसलें पानी में डूबकर बर्बाद हो गईं है। इस संबंध में डीसी कपूरथला अमित कुमार पांचाल ने बताया कि बारिश के पानी के कारण ऐसी स्थिति बनी है। उनकी विशेष टीम मंड क्षेत्र में मौजूद है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
वहीँ दूसरी तरफ AAP पार्टी के सुल्तानपुर लोधी हल्का इंचार्ज सज्जन सिंह चीमा ने बताया कि इस समस्या संबंधी उन्हें भी मंड क्षेत्र से लोगो के फ़ोन आ रहे है। जिसको देखते हुए वह DC कपूरथला और नहरी विभाग से तालमेल कर रहे है।
जानकारी अनुसार चकोकी मंड क्षेत्र में सब्जी की खेती करने वाले आसिफ अली, महमूद हनीफ आदि ने बताया कि सोमवार की रात तीन बजे नदी का जलस्तर बढ़ने से उनकी सैकड़ों एकड़ खेतो में बीजी गई फसल ( करेला, धान, गन्ना, मक्का आदि ) पानी में डूब गई हैं और राहत कार्य जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन ने उन्हें इस बढ़ते जलस्तर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
No comments