कपूरथला में हुई हवाई-फायरिंग मामले में नया मोड़ .... ??
- AAP नेता के पिता की शिकायत पर क्रॉस FIR दर्ज, तथाकथित पत्रकार भी नामजद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के फतेह सिंह नगर में 7 दिन पहले हुई हवाई फायरिंग मामले में नया मोड़ आ गया है। जिसमें आप के सीनियर नेता के पिता की शिकायत और घटनास्थल की vedio फुटेज के आधार पर तथाकथित पत्रकार व तीन महिलाओ सहित 8 आरोपी नामजद और 10 -15 अज्ञात के खिलाफ क्रॉस FIR दर्ज की गई है। हालांकि घटना वाले दिन एक व्यक्ति जोगिन्दर सिंह की शिकायत पर आप नेता के भाई पर FIR दर्ज की गई थी। उक्त मामले में क्रॉस FIR दर्ज करने की पुष्टि DSP सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने भी की है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मिली जानकारी अनुसार AAP नेता के पिता मनजीत बहादुर सिंह वासी साहिबजादा फतह सिंह नगर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनके मोहल्ले वासी कुछ लोगों से गली में अवैध कब्जो को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। जिसके चलते 15 जुलाई की दोपहर उनके घर के बाहर कुछ मोहल्ला वासी एकत्र होकर शोर शराबा कर रहे थे।
जिनमे दर्शन सिंह, रशपाल सिंह, दर्शन, गुरमीत कौर, जोगिंदर सिंह, जसवीर कौर, पलविंदर कौर, मंगा शेरगिल, (जो कि जोगिंदर के पास काम करता है), मनजीत सिंह वासी लाहौरी गेट तथा 10-15 अज्ञात थे। जिन्होंने उनके साथ गाली गलोच करते हुए धमकिया दी और जान से मारने की नियत से उनके घर पर ईंट-पत्थर मारने शुरू कर दिए। इसी दौरान उन्होंने देखा कि जोगिंदर सिंह ने उनके घर के बाहर लोहे के एंगल पर लगे कैमरे भी तोड़ दिए और गंडासी से उनका गेट भी तोड़ना शुरू कर दिया। और उक्त आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उनके घर पर पत्थर भी बरसाए और इंटरलॉक टाइल उखाड़ कर फेंकी।
इन हालातो में उन्होंने अपनी जान बचाने के मंतव्य से अपनी लाइसेंसी राइफल तथा पिस्तौल से अपने घर के अंदर से ही दो हवाई फायर किए। जिसके बड़ा हमलावर आरोपी भाग गए।
DSP सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने क्रॉस FIR की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त मामले में पहले दर्ज की गई FIR के बाद शिकायतकर्ता मनजीत बहादुर सिंह के बयान तथा मौके से मिली vedio फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है। फ़िलहाल मामले की जाँच जारी है।
No comments