कपूरथला में मक्की के गोदाम में भरा बारिश का पानी, लाखो की मक्की खराब ...
- काला संघिया स्थित गोदाम में रखी थी 25 हजार मक्की की बोरी, 6 हजार चढ़ी बारिश की भेंट
- दो से तीन फुट पानी भरने से डूब गई सूखी मक्की
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली हैं। वहीं नकोदर रोड पर स्थित गांव काला संघिया स्थित नव्या इंटरप्राइजेज के गोदाम में बारिश का पानी भर गया। जिससे गोदाम के अंदर रखी मक्की की बोरियां बारिश के पानी में डूब गई। इससे लाखो रूपये की मक्की खराब होने का अनुमान है।
नव्या इंटरप्राइजेज के मालिक कृष्ण गोपाल अग्रवाल के अनुसार ने बताया कि गोदाम में करीब 25 हजार मक्की से भरी बोरियां रखी हुई थी। लेकिन मंगलवार को लगातार बारिश पड़ने से गोदाम के अंदर 2 से 3 फुट तक बारिश का पानी जमा हो गया। इस पानी की चपेट में आकर करीब 6 हजार मक्की की बोरियां पूरी तरह से डूब गई है।
उन्होंने बताया कि इससे उनका करीब 70 लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया है। बाकी मक्की पानी की चपेट में न आ जाए, इसके लिए लेबर लगाकर बोरियां सुरक्षित जगह पर शिफ्ट की जा रही हैं। कृष्ण गोपाल अग्रवाल ने यह भी बताया कि उन्होंने मक्की को अच्छी थरह से सुखाकर स्टोर किया था, लेकिन बारिश की मार से उनका काफी नुकसान हो गया है।
No comments