ब्रेकिंग न्यूज़

सरकारी मिडिल स्कूल खेड़ा में पर्यावरण जागरूकता समारोह ---

- फ्रेंड्स एनवायरनमेंट एंड सोशल एसोसिएशन ने लगाए पौधे 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

पर्यावरण संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज फ्रेंड्स एनवायरनमेंट एंड सोशल एसोसिएशन फगवाड़ा के अध्यक्ष लश्कर सिंह ढंडवारवी एवं कोषाध्यक्ष प्यारा सिंह विशेष रूप से सरकारी मिडिल स्कूल खेड़ा पहुँचे। अध्यक्ष लश्कर सिंह ढंडवारवी एवं कोषाध्यक्ष प्यारा सिंह (सेवानिवृत्त विज्ञान मास्टर) ने स्कूल प्रांगण में मनी प्लांट, करी-पत्ता, डेक, तोड, सुहांजना, पत्थरचट, लाजवंती, जेड, कुक्कर कलगी, नीम आदि के उपयोगी पौधे लगाए गए।

लश्कर सिंह ढंडवारवी ने अपने भाषण में बच्चों को यह भी समझाया कि भारत की 47% जनता कृषि पर निर्भर है, लेकिन भूमि की उर्वरता कम होती जा रही है। उन्होंने वैज्ञानिक तथ्यों के साथ मिट्टी, पानी, पेड़ों और हवा के महत्व पर प्रकाश डाला।   

उन्होंने दुबई और राजस्थान का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे वहाँ कम पानी से हरित क्षेत्र विकसित हो रहे हैं। उन्होंने बच्चों को घरों, खेतों, मिट्टी और गमलों में लगाए जा सकने वाले छायादार, फलदार और औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी। और पेड़ों की देखभाल, देसी खाद और उनकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। 

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्कूल इंचार्ज कमलेश संधू ने कहा कि "लगातार बढ़ते तापमान, बेमौसमी बारिश और प्रदूषण में वृद्धि का एक बड़ा कारण पौधों की कमी है।" उन्होंने बच्चों को सभी खाली जगहों पर पेड़ लगाने और बड़े पेड़ बनने तक उनकी देखभाल करने और अपने परिवारों को भी इस मिशन में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों ने पेड़ लगाकर यह संकल्प भी लिया कि वे न केवल नए पेड़ लगाएंगे बल्कि उनकी देखभाल भी करते रहेंगे। सभी पौधे लश्कर सिंह धंधवारवी और प्यारा सिंह द्वारा लगाए गए।  

कमलेश संधू ने इस पहल के लिए फ्रेंड्स एनवायरनमेंट एंड सोशल एसोसिएशन के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया, जिनकी वजह से यह समारोह केवल पेड़ लगाने का समारोह न होकर घर-घर पेड़ लगाने का संदेश देने का माध्यम बन गया। मंच का संचालन कुलदीप राम ने किया। 

समारोह में बिंदरपाल, मनिंदर ढेरा, सीमा, कुलविंदर कौर, परमजीत कौर, भावना, लछमी, संगीता, हरमनजीत सिंह, रोहित, साहिल आदि ने भी हिस्सा लिया।  

No comments