कपूरथला के युवक की कनाडा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ....
- विन्निपेग शहर की झील में मिला युवक का शव
- परिवार ने युवक की मौत की गहन जाँच करवाने की माँग
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न भुलत्थ के गाँव रायपुर पीर बख्शवाला वासी एक युवक की कनाडा में संदिघ्ध हालातो में मौत होने की खबर है। उक्त युवक बेहतर भविष्य की कामना और जीविकोपार्जन के लिए कनाडा के विन्निपेग शहर में गया था। युवक का शव कनाडा की एक झील में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मौत की खबर मिलने के बाद परिवार और गांव में शोक की लहर है।
परिवार ने मामले की गहन जाँच करवाने की माँग की है। मृतक की पहचान गांव रापुर पीर बख्शवाला वासी सुखजिंदर सिंह के पुत्र दविंदर सिंह के रूप में हुई। वह लगभग 8 वर्ष पूर्व अपनी पढ़ाई के साथ-साथ काम के लिए कनाडा विदेश गया था। मृतक युवक के पिता की लगभग 20 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। क्योंकि परिवार की जुम्मेवारी उसपर थी और घर में उसकी मां गुरमीत कौर और दादी ही रहती हैं।
मृतक दविंदर सिंह की मां गुरमीत कौर ने बताया कि दविंदर सिंह 8 वर्ष पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गया था और पढ़ाई के साथ-साथ वह पार्ट टाइम नौकरी भी कर रहा था। कनाडा की एक झील में शव मिलने के बारे में उन्हें तब पता चला जब वहां की पुलिस ने परिवार वालों से बात की जिसके बाद उन्होंने उसकी मां को फोन करके बताया।
दविंदर सिंह की मां ने कहा कि मेरा बेटा मुझसे बात करके काम पर चला गया था जिसके बाद वह नहीं मिला। उन्होंने कहा कि बेटे की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। उन्हें शक है कि उसे मारकर कनाडा में झील में फेंक दिया लगता है। जिसकी गहनता से जांच होनी चाहिए।
No comments