ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में सड़क किनारे खड़ी बोलेरो गाड़ी को लगी, फायर ब्रिगेड टीम ने चलाया रेस्क्यू ....

- बोलेरो गाड़ी सवार किसी काम से आए थे शहर, सड़क किनारे खड़ी गाडीको अचानक लगी आग  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला के अमृतसर रोड पर दोपहर को सड़क किनारे खड़ी एक बोलेरो गाड़ी को अचानक आग लग गई। जिस घटना में काफी गाडीजल गई। वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।  

इसकी पुष्टि करते हुए फायर बिर्गेड के अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि दोपहर बाद आग की सूचना मिलने के बाद उनकी टीम ने तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। और 20 मिनट में आग पर काबू लिया। फ़िलहाल आग लगने का कारण मालूम नहीं हो सका है। 

फायर अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार बोलेरो का गाड़ी (PB-02-CP-7634) में सवार सुरिंदर सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी गांव झल्ल ठीकरीवाल किसी काम से कपूरथला में अमृतसर रोड पर आए थे, और गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर नजदीक ही एक दुकान पर गए। कुछ ही देर में गाड़ी को आग अचानक लग गई।  

जिसकी सूचना तुरंत फायर बिर्गेड को दी गई। सूचना मिलने के बाद फायर बिर्गेड के 5 सदस्यों की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। फायर अफसर गुरप्रीत सिंह ने यह भी बताया कि 20 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया। अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना घटी है।  

No comments