ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में कार-ईरिक्शा की टक्कर --- ई-रिक्शा पलटा, 1 बच्चे सहित 8 घायल .....

- 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल में करवाया भर्ती  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला में गांव दबुर्जी के नजदीक देर रात पेट्रोल पंप के सामने एक ई-रिक्शा और स्विफ्ट कार की टक्कर हो गई। जिस हादसे में ई-रिक्शा पलट गया और उसमे सवार एक बच्चे सहित 8 लोगो के घायल होने की खबर है। जबकि कार चालक और घटनास्थल के नजदीक मौजूद लोगों दवारा 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती करवाया गया। 

घायलों की पहचान रूना देवी पत्नी दीपक चौधरी, पवन देवी पत्नी जयराम, बेबी देवी पत्नी मिथलेश, रौनक कुमार पुत्र मिथलेश, नानकी देवी पत्नी संजय पासवान, पार्वती देवी पत्नी टुनटुन चौधरी, अनीता देवी पत्नी शंकर चौधरी हालवासी अमृतसर रोड नजदीक दोआबा पेट्रोल पंप और चालक विशाल पुत्र सुनील निवासी लक्ष्मी नगर के रूप में हुई है।  

वहीँ इ-रिक्शा चालक सुनील ने बताया कि वह सवारियां लेकर करतारपुर से वापस आ रहा था। जब वह गांव दबुर्जी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो एक कार ने उसके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे ई-रिक्शा पलट गया और उसके सहित सभी सवारियां घायल हो गईं।  

घायलों का उपचार सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. नवदीप सिंह द्वारा इलाज किया जा रहा है। वहीँ घटना की सूचना मिलते ही PCR इंचार्ज चरणजीत सिंह खैरा ने टीम सहित मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।  

No comments