ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में दो दिन पहले इटली से आए ASI के बेटे का मिला शव .....

- बीती रात घर नहीं आया युवक, सारी रात परिवार करता रहा तलाश  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला में दो दिन पहले इटली से आए युवक का शव रहस्यमयी परिस्थितियों में गांव मुश्कवेद से डैणविंड को जाने वाले रास्ते पर मिला है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। इसकी पुष्टि SHO किरपाल सिंह ने की है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना कोतवाली के SHO किरपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि गांव मुश्कवेद से दनविंड को जाने वाले रास्ते पर एक युवक का शव पड़ा है। जिस पर वह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। मृतक युवक की पहचान उसके पिता एएसआई नरिंदर सिंह बैंस ने अपने बेटे अमनदीप सिंह वासी डैणविंड के रूप में की है। मृतक लड़के की माता सरबजीत कौर गांव डैणविंड की मौजूदा सरपंच है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।  

SHO ने यह भी बताया कि मृतक युवक के पिता एएसआई नरिंदर सिंह फिलहाल जिला अदालत परिसर में सुरक्षा टीम में तैनात है। 

मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा बीती रात घर नहीं आया, इसलिए हम सारी रात उसकी तलाश करते रहे। उन्हें शक है कि उनके बेटे की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने संबंधित पुलिस थाने को कई बार सूचित किया कि गांव में खुलेआम नशा बेचा जा रहा है, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

No comments