ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर 25 लाख की ठगी, दम्पति पर FIR दर्ज .....

- विदेश न भेजने पर रुपए लौटने के लिए 6 माह का समय लिया, लेकिन रूपये नहीं लौटाए 

 खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला की सब डिविजन सुल्तानपुर लोधी में एक युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी करने की खबर है। जिस मामले में पीड़ित की शिकायत पर दंपत्ति ट्रेवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

जानकारी अनुसार अमनदीप सिंह वासी गांव टुरना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ओईसीसी कंपनी सुल्तानपुर लोधी के मालिक को जनवरी 2024 में मिला था। उसने ओईसीसी (OECC) कंपनी के मालिक गुनीत कौर चावला उर्फ गुनीत बजाज व उसके पति बरिंदरदीप सिंह चावला वासी 426 गुम्मर मंडी नजदीक सिविल लाइन संत नगर डिवीजन नं.8 लुधियाना को अमेरिका जाने के लिए दस्तावेजों के साथ 25 लाख रुपए फरवरी 2024 में दिए थे। बाकी रुपए अमेरिका पहुंचने पर देने थे। 25 लाख रुपए उसने अपने दोस्त जसविंदर सिंह के घर गांव भवानीपुर में दिए थे। 

मई 2024 में उक्त मामले दौरान उसकी उक्त दंपत्ति से बहसबाजी भी हुई। उन्होंने मुझे अमेरिका नहीं भेजा और रुपए लौटने के लिए मुझसे 6 माह का समय लिया। मगर 6 माह बीत जाने पर भी उन्होंने रुपए वापिस नहीं किए।  बल्कि कहा कि अभी कुछ समय और लगेगा। जिसके बदले उन्होंने 25 लाख रुपए का चैक दिया। मैने चैक लेने से इंकार कर दिया। फिर उन्होंने डबल रकम 50 लाख रुपए का चैक दे दिया और कहा कि 20 दिन में उसके रुपए लौटा देंगे।  

20 दिन बाद भी उन्होंने उसके रुपए नहीं लौटाए। जब उनसे फोन पर संपर्क किया तो वह बहसबाजी करने लगे। इसके बाद उन्होंने 24 अगस्त 2024 को जालंधर में बुला कर एफिडेविट पर यह कबूल किया कि वह जल्द से जल्द रुपए लौटा देंगे। बावजूद उन्होंने कोई रकम नहीं लौटाई। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल कर आरोपी दंपत्ति पर लगे सभी आरोप सही पाए गए। जिस कारण पुलिस ने दोनों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

No comments