ब्रेकिंग न्यूज़

नवनियुक्त AAP हलका इंचार्ज और संगठन इंचार्ज धार्मिक स्थलों में हुए नतमस्तक ...

 - स्टेट गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक की अरदास और माता भद्रकाली का भी लिया आशीर्वाद  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के आम आदमी पार्टी के नव नियुक्त हल्का इंचार्ज कर्मबीर सिंह चंदी और हल्का संगठन इंचार्ज परविंदर सिंह ढोट ने आज श्री स्टेट गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक अरदास की जिसके उपरांत माता श्री भद्रकाली मंदिर शेखूपुर में भी नतमस्तक होकर महमाई का आशीर्वाद लिया है।  

दोनों नेताओ ने पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी के बाद जहाँ परमात्मा का शुक्रिया अदा किया वहीँ हलके के लोगो की समस्याओ कॉम हल ककरने का प्रण लिया है। दोनों नेताओ सहित अन्य आप समर्थको ने पहले स्टेट गुरुद्वारा साहिब में संपूर्ण समाज के कल्याण के लिए अरदास करवाई। उसके बाद माता भद्रकाली मंदिर में नमन करने के बाद प्रबंधक कमेटी के प्रधान पुरुषोत्तम पासी, तरुण बहल व अन्य सदस्यों द्वारा एडवोकेट चंदी और परविंदर सिंह ढोट को सम्मानित भी किया गया।  

इस अवसर पर दोनों नेताओं ने आप कन्वीनर अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, पंजाब मामलों के इंचार्ज मनीष सिसोदिया और पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा का धन्यवाद किया।  

इस मौके पर उनके साथ नगर सुधर ट्रस्ट के पूर्व चैयरमेन गुरपाल सिंह इंडियन, मार्किट कमेटी के चेयरमैन जगजीत सिंह, कुंवर इक़बाल सिंह, गौरव कंडा के साथ साथ आप के कई सदस्य  मौजूद थे।   

No comments