ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking --- कपूरथला में लगभग 100 वर्ष पुरानी खस्ताहाल इमारत गिरी .....

- घटना में बिजली के खंभे टूटे, पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ठप्प, कोई जानी नुकसान नहीं  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला की पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में आधी रात को एक खस्ताहाल इमारत भरभरा कर गिर गई। जिससे इमारत के सामने से गुजर रही बिजली की तारों पर मालवा गिरने से तारे और आसपास लगे बिजली के खंबे टूट गए। और पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। 

बता दे कि सब्जी मंडी में दिन के समय काफी भीड़ होती है। अगर दिन के समय यह हादसा होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। 

सब्जी मंडी दुकानदारों से मिली जानकारी के अनुसार यह खस्ताहाल इमारत पिछले 8-9 वर्षो से बंद पड़ी थी। यह इमारत लगभग 100 वर्ष पुरानी है। इसमें किसी समय बाली समोसे वाले की दुकान हुआ करती थी। जिसके देहात के बाद से यह इमारत बंद पड़ी थी। 

यह भी बता दे कि मंगलवार से कपूरथला में हो रही मूसलाधार बारिश के बाद आज बुधवार सुबह सवेरे लगभग 2:30 बजे यह इमारत अचानक गिर गई। जिसकी आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग बाहर आ गये। हालाँकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन पुरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई है।  

वहीँ इमारत का मालवा बिजली की तारों पर गिरने से आसपास लगे कई बिजली के खंभे टूट गए हैं। जिसकी सूचना पॉवर कॉम विभाग को दे दी गई है। घटना स्थल पर इमारत के मलवे को हटाने का काम जारी है।  

No comments