कपुरथला पुलिस ने 3 बाईक चोर किए काबू ....
- 2 बाईक, एक स्कूटर और एक मोटर पंखे बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपुरथला के थाना सुभानपुर SHO अमनदीप नाहर और नडाला चौकी इंचार्ज बलजिंदर सिंह ने बदमाशों के खिलाफ छेड़ी मुहिम के तहत तीन लोगों को चोरी के एक बाईक, एक स्कूटर और एक मोटर पंखे सहित गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज बलजिंदर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस पार्टी कस्बा नडाला से लखन के पड्डा इलाके में मौजूद थी कि एक खास मुखबिर ने सूचना दी कि निशान सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी बाबा हिम्मत सिंह कॉलोनी नडाला और संदीप सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी हंबोवाल थाना सुभानपुर जो एक बाईक बेचने जा रहे हैं जिसका आगे और पीछे की शो लाइट टूटी हुआ है और जिसके बीच में मोटर पंखा जो चोरी का है, किसी को बेचने जा रहे हैं। अगर लखन के पड्डा के अड्डे पर नाकाबंदी की जाए तो उक्त व्यक्तियों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया जा सकता है।
इस पर पुलिस ने नाकाबंदी करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को माननीय अदालत के सामने पेश कर रिमांड लिया गया है। पूछताछ के दौरान गिरोह में शामिल तीसरे व्यक्ति हरजीत सिंह जीता पुत्र बीरा निवासी हंबोवाल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से चोरी की दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि उक्त तीनों व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
No comments