कपूरथला में दातर मारकर स्कूटी व नकदी लूटने वाले 3 लुटेरे काबू .....
- आरसीएफ के नजदीक सुनार को कुछ दिन पहले जख्मी कर लूटा था
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में आरसीएफ के नजदीक एक सुनार को 16 जून की रात तेजधार हथियारों से हमला कर स्कूटी व नकदी लूटने वाले 3 लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया है। इनसे पुलिस ने लूटी गई एक्टिवा, वारदात में प्रयुक्त बाइक, दातर और तीन हजार रुपये की नकदी के अलावा दुकान की चाबियां बरामद कर ली हैं। थाना सदर कपूरथला में दर्ज मामले में भुलाना चौंकी के इंचार्ज दविंदरपाल की टीम ने लुटेरों को काबू किया है।
डीएसपी दीपकरण सिंह के अनुसार 16 जून को रात सुरजीत सिंह वासी सैदो भुलाना ने सूचना दी थी कि RCF के गेट-3 बाहर पलक ज्वैलर्स नाम से उसकी दुकान है। उसने यह भी बताया कि 16 जून की रात वह रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर स्कूटी पर होकर अपने घर जाने लगा तो उसे कुछ पैसों की जरूरत महसूस हुई तो उसने समीपवर्ती एटीएम से 8 हजार रुपये निकलवा कर जब बाहर निकला तो रात लगभग साढ़े आठ बजे एटीएम के बाहर पहले से 3 युवक हथियारों से लैस खड़े थे। जो एक बाइक पर सवार था।
उन लोगों ने उसके सिर पर तेजधार हथियार से वार कर उसे जख्मी कर दिया और उसकी एक्टिवा, जिसकी डिग्गी में 25 हजार रुपये पड़े थे, लूट कर कपूरथला वाली साइड फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने थाना सदर में केस दर्ज कर अलग-अलग टीमों का गठन किया।
डीएसपी ने बताया कि चौकी भुलाना के इंचार्ज एएसआई दविंदर पाल ने सबसे पहले जसकरण सिंह वासी सैदो भुलाना को काबू कर लिया। जिसने अपना जुर्म कबूलते हुए अपने दो अन्य साथियों कमलप्रीत सिंह उर्फ बिल्ला निवासी बरिंदरपुर और लवप्रीत सिंह उर्फ लव वासी भाणोलंगा को गिरफ्तार करवाया। इनसे लूटी एक्टिवा, वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक, तीन हजार की नकदी व दुकान की चाबियां बरामद कर ली गई हैं। डीएसपी ने भी बताया कि जसकरण सिंह ने पहले रैकी की और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया।
No comments