ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख की ठगी -- एजेंट पर FIR दर्ज ....

- पीड़ित व्यक्ति को स्पेन तथा उसके भाई को कनाडा भेजने के लिए लिए थे 12 लाख  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के गांव डोगरावाल वासी एक व्यक्ति को स्पेन तथा उसके भाई को कनाडा भेजने के नाम पर कथित ट्रैवल एजेंट द्वारा 12 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित की शिकायत पर आरोपी ट्रैवल एजेंट के खिलाफ थाना सुभानपुर में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसकी पुष्टि SHO अमनदीप कुमार ने की है। 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पीड़ित गुरमीत सिंह पुत्र सुक्खा सिंह वासी गांव डोगरावाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ माह पहले उसकी मुलाकात ट्रैवल एजेंट जसवीर सिंह पुत्र मक्खन सिंह वासी गांव मंडी छन्ना फत्तूढींगा से हुई थी। जिसने उसको और उसके भाई को विदेश भेजने के लिए बात हुई थी। जसवीर सिंह ने उसको स्पेन तथा उसके भाई को कनाडा भेजने के लिए दस्तावेज तथा विभिन्न समय में 12 लाख रुपए लिए थे। जिसके बाद उसने न तो उन्हें विदेश भेजा और न ही पैसे वापस किए। 

सुभानपुर थाना पुलिस ने पीड़ित गुरमीत सिंह की शिकायत पर कथित ट्रैवल एजेंट जसवीर सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।  

No comments