कपूरथला पुलिस ने कार सवार 3 नशा तस्कर किये काबू , 140 ग्राम हेरोइन बरामद ....
- अमृतसर से कपूरथला में नशा सप्लाई करने आए
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के CIA स्टाफ पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के दौरान तीन कार सवार 3 नशा तस्करों को काबू किया है। जिनके पास से 140 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई है। इसके बाद थाना सदर में तीनों तस्करो के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ,इसकी पुष्टि DSP परमिंदर सिंह ने करते हुए बताया की आरोपिओ से नशे की सप्लाई चैन बारे पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार CIA स्टाफ में तैनात ASI केवल सिंह पुलिस पार्टी के साथ गांव विशनपुर, लक्खन कलां से गांव फुलेवाल की तरफ गश्त करते हुए जा रहे थे। इसी दौरान गांव फुलेवाल की तरफ से एक सफेद रंग की वरना कार (DL-12-CE-8637) आती दिखाई दी। जिसको रुकने का इशारा करने पर कार चालक ने कार पीछे की तरफ मोड़कर भागने की कोशिश की। जिनको पुलिस पार्टी ने अपनी सरकारी गाड़ी से पीछा कर काबू कर लिया।
पुलिस पार्टी ने पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम जतिन बग्गा पुत्र गुलशन बग्गा वासी अमृतसर, नानक सिंह पुत्र केवल सिंह तथा अजय देव पुत्र करतार सिंह दोनों वासी मजीठा अमृतसर बताया। कार सवारों की तलाशी दौरान 140 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जो कि कपूरथला में सप्लाई करने आए थे।
DSP परमिंदर सिंह ने बताया कि तीनों नशा तस्करों के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
No comments