कपूरथला में मोबाइल छीनकर भागा स्नेचर काबू , जमकर की धुनाई, वीडियो वायरल ....
- देर रात जालंधर रोड पर महाराजा पैलेस के पास की घटना
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में देर रात जालंधर रोड पर दवा लेकर घर लौट रही एक महिला से मोबाइल छीनकर भागते हुए युवक को लोगों ने पीछा कर दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची PCR पुलिस कर्मी ने उसे भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ ले गई। इस घटना की एक वीडियो भी वायरल हो रही है।
जानकारी अनुसार पीड़ित महिला पिंकी वासी गांव धालीवाल दोनां ने बताया कि शनिवार की रात को करीब साढ़ृे आठ बजे वह दवा लेकर पैदल अपने बेटे के साथ घर लौट रही थी। जब वह महाराजा पैलेस के पास पहुंची तो पीछे से पैदल आए एक युवक ने उसका मोबाइल छीन लिया और भाग गया। घटना के बाद उसके शोर मचाने पर लोगों ने सिग्नेचर का पीछा करके उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की।
उसने यह भी बताया कि मोबाइल के कवर में उसने एक हजार रुपये रखे थे। उसे मोबाइल तो मिल गया, लेकिन एक हजार रुपये नहीं मिले। इतने में किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची पीसीआर टीम ने भीड़ के चंगुल से मोबाइल छीनने वाले युवक को छुड़ाकर अपने साथ ले गया। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।


















No comments