बाबा नानक की नगरी में तैनात रहे SHO, वहीं पदोन्नत हुए डीएसपी ...
- हरगुरदेव सिंह ने संभाला DSP सुल्तानपुर लोधी का कार्यभार, सुल्तानपुर लोधी को अपराधमुक्त बनाना प्राथमिकता
- एसएसपी गौरव तूरा व एसपी-HQ गुरप्रीत सिंह ने लगाए स्टार
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में बाबा नानक की नगरी थाना सुल्तानपुर लोधी में 16 माह पहले गणतंत्र दिवस के दिन SHO तैनात हुए हरगुरदेव सिंह ने DSP प्रमोट होकर अब इसी सब डिवीज़न के डीएसपी की जुम्मेवारी संभाली है।
बता दे कि 26 जनवरी 2024 को इंस्पेक्टर हरगुरदेव सिंह ने थाना सुल्तानपुर लोधी के एसएचओ बनकर क्राइम पर नकेल कसने की अहम जिम्मेदारी निभानी शुरू। अब छह जून 2025 को पंजाब सरकार ने उन्हें डीएसपी पदोन्नत कर दिया, जिसके तहत एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा व एसपी-मुख्यालय गुरप्रीत सिंह ने मंगलवार की सुबह स्टार लगाकर डीएसपी पदोन्नत किया। इसके साथ ही एसएसपी ने हरगुरदेव सिंह को डीएसपी सुल्तानपुर लोधी की अहम जिम्मेदारी सौंप दी और बाद दोपहर हरगुरदेव सिंह ने डीएसपी का कार्यभार संभालकर काम शुरू कर दिया है।
सुल्तानपुर लोधी के डीएसपी का पदभार संभालने के बाद हरगुरदेव सिंह ने सबसे पहले गुरु साहिब का शुकराना किया। उन्हाेंने कहा कि बाबा नानक की नगरी को अपराधमुक्त बनाना उनकी प्राथमिकताओं में शुमार है। उन्होंने अराजकतत्वों से साफ तौर पर कहा कि वह गैर-कानूनी काम छोड़ दें या फिर एरिया छोड़कर कहीं और चले जाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की हिदायतों का सब-डिवीजन में इन-बिन पालन किया जाएगा। सुल्तानपुर लोधी के लोगों की सुरक्षा और जान-माल की रक्षा करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
No comments