RCF में 16वां OGKSI समर नेशनल कराटे कैंप आयोजित --- "परंपरा, तकनीक और आत्मबल का अनूठा संगम
-।। जून से 22 जून तक (12 दिवसीय आवासीय शिविर)
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
भारतवर्ष के कराटेका के लिए गर्व और गौरव का विषय है कि ओकिनावा गोर्जेयू कराटे-डो सांचिन इंटरनेशनाल (ओजीकेएस) भारत शाखा, जो कि कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन (KIO) से मान्यता प्राप्त है। 16वां OGKSI समर नेशनल कराटे कैंप आयोजित करने जा रही है। यह आयोजन 11 जून से 22 जून तक पंजाब के सुंदर एवं ऐतिहासिक शहर कपूरथला में आयोजित होगा।
इस शिविर का आयोजन भारत ही नहीं, विश्व स्तर पर कराटे के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान रखने वाले, हांशी भारत शर्मा (9वीं छैन रेड बेल्ट) के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में किया जा रहा है। हांशी शर्मा का योगदान भारतीय कराटे को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है।
यह शिविर केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जहां परंपरागत ओकिनावन कराटे और आधुनिक प्रतिस्पर्धात्मक तकनीक का अद्वितीय समन्वय देखने को मिलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य कराटेका को शारीरिक कौशल के साथ-साथ मानसिक अनुशासन, नैतिक मूल्यों और आत्मरक्षा की समय समझ देना है।
- 11 जून से 14 जून तक प्रशिक्षक सैसी नैना (राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता)
प्रारंभिक चरण में प्रतिभागियों को कराटे के मूल सिद्धांतो, स्टांस (स्टैंसेस), ब्लॉक्स (ब्लॉक्स), स्ट्राइक्स (स्ट्राइक्स) और बेसिक काला का गहन अभ्यास कराया जाएगा। यह सत्र विशेष रूप से नए और मध्यम स्तर के कराटे विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।
- 15 जून से 17 जून तक, प्रशिक्षक -- कांजी जी. रोजी सेठी (एशियन गोल्ड मेडलिस्ट)
इस चरण में दो महत्वपूर्ण पारंपरिक काता 'सेयूचिन' और 'शिसोचिन' का गहन अभ्यास कराया जाएगा। इन काता में संतुलन, श्वास नियंत्रण और आंतरिक शक्ति का समावेश होता है। कांजी सेठी का वर्षों का अनुभव और अंतरराष्ट्रीय मान्यता इसे अत्यंत प्रभावशाली बना देगा।
18 जून से 20 जून तक प्रशिक्षक --- सैसी भारत यादव (भारतीय राष्ट्रीय टीम के कोच)
इस सत्र में कुमिते (स्पारिंग) पर केंद्रित प्रशिक्षण होगा। खिलाड़ी सीखेंगे कि मुकाबले में कैसे मानसिक रूप से स्थिर रहना है, रणनीति कैसे बनानी है. और तकनीक को प्रभावशाली ढंग से कैसे लागू करना है। यह सत्र विशेष रूप से उन खिलाडियों के लिए है जो प्रतियोगिताओं में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं।
- 21 जून से 22 जून तक प्रशिक्षक ---सैसी जगमोहन विज (अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच, व्कफ रेफरी एवं परीक्षक)
कुमते नियम एवं रेगुलेशंस प्रति विस्तार से समझाएंगे। साथ ही शिविर के अंतिम दिन प्रतिभागियों का मूल्यांकन कर सर्टिफिकेट वितरण भी किया जाएगा।
- विशेष सूचना --- सीटें सीमित हैं
पंजीकरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी शीघ्र संपर्क करें और अपनी सीट आरक्षित करें।
No comments